कोटा. राज्य सरकार की घोषणा के बाद दरा में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान का रास्ता साफ हो गया है।सरकार की ओर से दरा में एक और रेलवे अंडरपास का निर्माण करने के लिए 15 करोड़ रुपए की घोषणा की गई। इससे कहीं लोगों को राहत मिलेगी। वहीं समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से सालों से मांग की जा रही थी। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या की मांग पूरी होने पर लोगों में खुशी है।वहीं वर्तमान समय में दरा में फोरलेन का ट्रैफिक निकलने के लिए एक साइड अंडरपास बना हुआ है। इस कारण यहां आए दिन घंटों तक जाम लगता है। इसमें राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कई बार यहां हादसे होने के कारण भी रास्ता बंद हो जाता है। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। राज्य सरकार की घोषणा के बाद से कोटा झालावाड़ एनएच 52 मुकंदरा क्षेत्र में जाम लगने की समस्या जल्द ही दूर होगी जिससे वाहनों की लंबी कतारें भी नही लगेगी और लोगों को घंटो तक इंतजार भी नही करना पड़ेगा। इससे आवागमन में राहत मिलेगी।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं