बून्दी। विधानसभा के दूसरे सत्र के दौरान सोमवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुये प्रदेश के सर्वागिण विकास के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुये हाडौती के गोवा बरधा बांध तक जाने वाली सडक के लिये 7 करोड रूपये की घोषणा की है इसके बाद अब अल्फानगर से बरधा डेम तक नई सडक निर्माण के रास्ते खुल गये है।
बून्दी जिले के हिसाब से देखे तो नमाना रोड से वाया गादेगाल अंधेड होते नमाना तक 7 करोड 20 लाख रूपये की लागत से 9 किमी सडक निर्माण की घोषणा की है वही तालेडा क्षेत्र की ठिकरिया नदी 4 करोड रूपये की लागत से पुलिया का निर्माण होगा। इसके साथ ही समस्त नगरीय निकायो मे जिला नगरीय आयुक्त की तैनाती होगी। केश्वरायपाटन मे लाखेरी मे काॅलेज खुलेगा।
सीएम ने दी बूंदी को दो सडको, एक पुलिया की सौगात, बरधा डेम तक बनेगी नई सडक, नगरीय आयुक्त की होगी तैनाती
