इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो-जरदारी को शुक्रवार को निर्विरोध नेशनल असेंबली का सदस्य चुना गया। आसिफा ने उपचुनाव के लिए सिंध प्रांत के शहीद बेनजीराबाद (पूर्व में नवाबशाह) क्षेत्र से नेशनल असेंबली की सीट एनए-207 के लिए नामांकन दाखिल किया था।क्षेत्र के रिटर्निंग कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आसिफा के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले तीनों उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद आसिफा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह सीट उनके पिता आसिफ अली जरदारी के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद खाली हुई थी।
Pakistan: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य चुनी गईं आसिफा भुट्टो, पिता जरदारी की सीट से दाखिल किया था नामांकन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/03/nerity_12885b3f3d604abb6450d186e67b524a.jpg)