रामगंजमंडी के चेचट कस्बे में श्रावण के दूसरे सोमवार ऐतिहासिक श्रीमहाकाल बाबा की सवारी निकाली जा रही है। इसमें क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों समेत रामगंजमंडी से हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। सवारी कस्बे में एक त्योहार की तरह निकाली जा रही है। श्रीमहाकाल की सवारी के लिए आयोजन समिति की ओर से रास्ते में आकर्षक सजावट की गई है। यात्रा में कई श्रद्धालु भोले की भक्ति में मगन होकर उनकी वेशभूषा धारण कर शामिल हुए है। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि कस्बे में सोमवार को महाकाल की सवारी के लिए अल सुबह से कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। बाबा महाकाल की सवारी दोपहर एक बजे नृसिंह उद्यान महादेवजी मंदिर से शुरू हुई। जो रावतभाटा रोड़, बस स्टैंड, खटीक मौहल्ला, बैरवा मौहल्ला, पुराना थाना, बोहरा बाजार, गोर्वधन नाथजी मंदिर, स्वामी मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर से होते हुए देर रात मठ के महादेव मंदिर पर पहुचेंगी। जहां महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इससे पहले रास्ते भर कई आयोजन होंगे। जिसमे आतिशबाजी आकर्षक रहेगी। श्रीमहाकाल सवारी महोत्सव में आकर्षक सुंदर झांकियां सजाई गई है। जो सवारी में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सबसे ज्यादा चर्चित झांकी भस्म खेल रहे भस्मरमैया की है। जिसमें शिव गौरा संग कस्बे वासी भस्म की होली खेल रहे है। वही एकलव्य व्यायामशाला और बजरंग दल के वीर बजरंगी के अखाड़ेबाज हैरतअंगेज कारनामे दिखा रहे है। इधर दुर्गा वाहिनी की छोटी छोटी बालिकाएं भी अखाड़ो में अपना प्रदर्शन कर रही है। जिसे देखने के लिए रास्ते में और छतों पर कस्बेवासियों की भीड़ लगी हुई है। युवा एक ड्रेस पहने बैंड बाजे, डीजे, 25 ढोल के साथ-साथ डमरू मंजीरों का बेहतरीन धून में आकर्षक वादन करते हुए चल रहे हैं। इसी के साथ श्रद्धालु बाबा महाकाल को कंधे पर सवार विमान में लेकर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं। जिनका पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। वही कस्बे में कई जगहों पर समाजसेवियों द्वारा भक्तो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।