रावतभाटा थाना क्षेत्र के जावराकला गांव स्थित खुद के मकान में एक नाबालिग छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। घटना के दौरान छात्रा घर पर अकेली थी। माता पिता व दादी खेत पर कार्य करने गए थे। देरशाम खेत से लोटी छात्रा की दादी ने पोती के शव को फंदे पर लटकते देखा। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसका कारण सामने नहीं आ सका। जांच अधिकारी एएसआई बरकत हुसैन ने बताया कि जावरा कला गांव के बाबूलाल की 12 वर्षीय बेटी परी मीणा अपनी दादी को फंदे पर लटकती दिखी। घटना रविवार देरशाम की है। पुलिस ने आज सुबह 10 बजे मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से की गई पूछताछ में भी किशोरी के इस खौफनाक कदम के पीछे का कारण सामने नहीं आ सका है।जिससे नाबालिग की हत्या या आत्महत्या की वजह एक बड़ा सवाल बन गई है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।अपनी लाड़ली बेटी को अचानक खोने के बाद से ही माता-पिता सदमे में हैं। इस वजह से माता-पिता बयान देने की स्थिति में नही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परी मीणा गांव के ही सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। रविवार को स्कूल के अवकाश के चलते वह घर पर अकेली थी। जबकि परिवार गांव के पास खेत पर कार्य करने गया था। परी की एक बड़ी बहन बाहर गांव में पढ़ती है। घर पर माता-पिता, बुजुर्ग दादी व एक छोटा भाई है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस दोनों ही पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।