अवैध कन्ट्री मेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल मय मैगजीन सहित अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहान ने बताया कि जिला कोटा शहर में प्रभावी पुलिस गश्त, नाकावन्दी एंव अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों की धरपकड एंव फायरिंग की घटनाओं को रोकने हेतु एक विशेष अभियान जारी है। उक्त अभियान को सफल बनाने के क्रम में श्री दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन में श्री गंगासहाय वृताधिकारी वृत केन्द्रीय जिला कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी थाना कुन्हाडी श्री अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । उक्त टीम द्वारा दिनांक 28-07-2024 को आम रोड बैंचमार्क सिटी कुन्हाडी में दौराने गश्त अभियुक्त अमन झा को एक अवैध कन्ट्री मेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल मय मैगजीन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अभियुक्त से गहनता से पुछताछ करने पर देशी पिस्टल एक साल पहले भरतपुर निवासी निरपत सिंह से खरीदना बताया, जिस पर तलाश पतारसी जारी है। उक्त अभियुक्त द्वारा पिस्टल के साथ छात्रो के साथ फोटो खींच कर ब्लेकमेल कर रुपये ऐंठना सामने आया है। पीडित छात्रो की तलाश जारी है। कोटा शहर में ऐसी गैंग जो अवैध हथियार के सहारे लोगों से रुपये ऐंठने का काम करती है उनकी भी तलाश करने की कार्यवाही जारी है। 28-07-2024 को अनिल कुमार सउनि मय जाप्ता के इलाका गश्त सुभाष नगर, कृष्णा विहार, रिद्धी सिद्धी नगर, विकास नगर करते हुए लक्ष्मण विहार लैंडमार्क सिटी पहुंचे। जहां सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैचमार्क सिटी में पिस्टल लिये जा रहा है कोई भी वारदात कर सकता है। सूचना मिलने पर बैंचमार्क सिटी पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलियानुसार व्यक्ति को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल तलाशी में मिला। पकडे गये व्यक्ति के पास अवैध पिस्टल का कोई लाईसेन्स नही होने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अवैध देशी पिस्टल को जब्त कर अभियुक्त अमन झा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमन झा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अवैध कन्ट्री मेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के खरीदने एंव की गई वारदातों के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणो के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।