Budget Offroading Motorcycles अगर आप दो लाख रुपये तक की कीमत में बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर 2 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ऐसी 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। जिसमें Royal Enfield से लेकर Hero तक की बाइक शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

अगर आपको बाइक चलाना पसंद है और उससे आप लंबी-लंबी राइडिंग करत हैं या फिर आप इसके लिए एक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां पर आपको ऐसी 5 ऑफरोडिंग बाइक के बारे में बता रहे हैं। इन बाइक्स की खास बात यह है कि इन्हें आप सभी तरह की सड़कों पर आसानी से चला सकते हैं। इतना ही नहीं, इन बाइक्स से आप लेह लद्दाख के साथ पहाड़ों की अलग-अलग लोकेशन पर भी जा सकते हैं। ये बाइक्स न केवल सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर हैं, बल्कि इनका माइलेज भी काफी शानदार है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Royal Enfield Bullet 350

  • कीमत- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,73,564 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,15,803 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- यह 7 कलर स्कीम में उपलब्ध है।
  • इंजन- इसमें 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज का इंजन दिया गया है, जो 20.4PS की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 37 kmpl का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर शामिल है। यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करती है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है

    Jawa 42

    • कीमत- जावा 42 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,98,142 रुपये है।
    • वेरिएंट- यह दो वेरिएंट में आती है- सिंगल-टोन और डुअल-टोन।
    • कलर ऑप्शन- सिंगल-टोन वेरिएंट चार ऑप्शन में आती है, जिसमें कॉस्मिक कार्बन, ऑल-स्टार ब्लैक, सिरियस व्हाइट और ओरियन रेड है। डुअल-टोन वेरिएंट ब्लैक, स्टारशिप ब्लू, सेलेस्टियल कॉपर और कॉस्मिक रॉक कलर ऑप्शन में आती है।
    • इंजन- जावा में 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC मोटर दिया गया है, जो 27.32PS की पावर और 26.84Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 33 kmpl का माइलेज देती है।
    • अन्य फीचर्स- इसके सिंगल-टोन वेरिएंट में एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ओडोमीटर और ट्रिपमीटर रीडिंग के लिए इनसेट दिया गया है। वहीं, डुअल-टोन वेरिएंट में पूरी तरह से डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही किल स्विच, हैज़र्ड वार्निंग लाइट, हल्के क्लच लीवर एक्शन, असिस्ट क्लच मैकेनिज्म और हार्ड इंजन ब्रेकिंग के दौरान व्हील लॉक भी दिया गया है।