बून्दी। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने गुरूवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर रेल सुविधाओ के विस्तार व अन्य समस्याओ के निराकरण पर विस्तृत चर्चा की परन्तु रावत की रेल मंत्री से मुलाकात से बून्दी की भी रेल सुविधाओ मे वृद्वि हो सकती है अगर उदयपुर सांसद की मांगो पर रेल मंत्री ने गौर किया तो।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने यू तो रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव से मेवाड वांगड मे रेल सुविधाओ के विस्तार की मांग रखी पर इन रेल सुविधाओ के विस्तार मे बूंदी का हित भी नजर आया है। बून्दी की रेल सुविधाओ की दृष्टि से देखे तो रावत ने कोटा आसरवा एक्सप्रेस जो सप्ताह मे दो दिन चलती है उसको प्रतिदिन चलाने, विधार्थीयो के लिये उदयुपर से कोटा तक सुबह के समय ट्रेन चलाने की मांगे भी शामिल है। अगर उदयपुर सांसद की मांगे मानी गई तो बून्दी होकर जाने वाले कोटा आसरवा एक्सप्रेस प्रतिदिन बूंदी मे रूकेगी वही उदयपुर से कोटा के लिये एक और नई ट्रेन बून्दी को मिल जायेगी पर बून्दी के विकास व रेल सुविधाओ के विस्तार के साथ हो रहे कुठारघात के कारण ऐसा होना संभव नही लगता है।