इटावा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में चलते पंखे में किशोरी के हाथ आया हुई घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती
कोटा
जिले के इटावा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में चलते पंखे में किशोरी के हाथ आने से वह घायल हो गयी। जिसको पहले इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से कोटा रेफर किया गया। किशोरी बेबी पुत्री लालचन्द निवासी रामपुरिया का हाथ पंखे में आने से उसके हाथ की अंगुलिया कट गई। जिसको परिजन कोटा एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे जहॉ इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।