भगवान केशवराय जी के मंदिर में देवस्थान विभाग द्वारा लगाई दर्शन व शयन की समय सारणी गलत होने से भ्रमित हो रहे श्रद्धालु 

केशवरायपाटन के भगवान केशवराय जी के मंदिर पर देवस्थान विभाग द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड में भगवान केशवराय जी के दर्शन व शयन को गलत लिखा गया है। जिससे श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं। देवस्थान विभाग द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड में भगवान के सवेरे मंगला का समय साढे सात बजे दिया गया है, जबकि ऋतु अनुसार सुबह 4:30 बजे से 5 बजे तक रहता है। वही भगवान का शयन का समय रात 9 बजे व ऋतु अनुसार 9:30 बजे रहता है। लेकिन देवस्थान विभाग में राजकीय प्रत्यक्ष भार का मंदिर होते हुए भी अपने ही मंदिर की समय सारणी का ध्यान नहीं रखा है। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं। पुजारीयों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने समय सारणी में हुई गलती को ठीक करने की मांग की है।