पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान काटी गई सड़को की समय पर मरम्मत की जाए। उन्होंने काप्रेन से घाट का बराना विद्युत लाइन शिफ्टिंग प्रकरण के निस्तारण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नगर परिषद को निर्देश दिए कि बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में शिफ्टिंग कार्य में पशुपालन विभाग एवं नगर परिषद समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन से शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों में कनेक्शन करवाए जाएं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाई गई वॉल पेंटिंग्स की राशि का भुगतान किया जाए। इसके अलावा कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जावें।
उन्होंने जिले में पेयजल प्रबंधों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई जावे। उन्होनें आगामी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत शिक्षा विभाग, जिला परिषद ,नगर निकाय संबंधित विभाग के अधिकारियों को बारिश के मौसम में पौधारोपण करवाने के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वृक्षारोपण किए जाने पर ट्रीस ऐप पर भी जिओ टेक करें। उन्होने सांसद एवं विधायक कोष के अन्तर्गत राशि के लंबित कार्यों में प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के खराब हैडपंपों को समय पर ठीक करवायें जाये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जावे। जिन स्थानों पर पानी एकत्रित रहता है वहां एंटीलार्वा के लिए एमएलओ का छिड़काव किया जावे। सभी कार्यालयों में राजकार्य की फाईलिंग के माध्यम से संपादित किया जावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत सिंह मीणा, विद्युत निगम एसई केके शुक्ला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक महेश शर्मा, पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।