कोटा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि

उन्होंने कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शिवपुरा

इलाके में RAC मुख्यालय के सामने ही राह चलती

है बुजुर्ग महिला के सोने के झुमके तोड़ लिए।

वारदात में महिला का कान कट गया और उसको

चार टांके आए हैं। बुजुर्ग महिला रामजानकी बाई ने

बताया कि वह मंदिर से दर्शन करके पैदल ही लौट

रही थी तभी शिवपुरा स्थित RAC के अमर निवास

के पास बाइक सवार तो बदमाश आए और पीछे से

उनके कान के झुमको पर झपट पड़े। हड़बड़ा कर

जब वह चिल्लाई तो बदमाश एक झुमका तोड़कर

भाग गए जबकि दूसरा झुमका बच गया। कान से

झुमका तोड़ने के कारण उनका कान कट गया और

खून बहने लगा। उनके कान में चार टांके आए हैं।

दादाबाड़ी थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी

गई है