रामगंजमंडी क्षेत्र हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है,,, बावजूद इसके क्षेत्र के कई लोग जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने ऐसे स्पॉट पर पहुँच रहे है जहां जान को खतरा हो,, हालांकि क्षेत्र में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश अभी थमी हुई है,,, लेकिन अभी भी नदी नाले और झरने अपने तेज प्रवाह में बह रहे है,,, बावजूद इसके लोग इन तेज बहते नदी नालों को रस्सियों के सहारे पार कर पिकनिक स्पॉट पर पहुँच रहे है। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जंगल मे स्थित कननेश्वर महादेव मन्दिर से सामने आया है,,, जहां तीव्र वेग से बहते नाले को कुछ लोग रस्सी के सहारे पार करते दिखाई दे रहे है,,,सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर पहाड़ी पर स्थित झरने तक पहुचने की कोशिश कर रहे है,,,बताया जा रहा है कि खणी के महादेव का झरना तीव्र वेग में बहने के बावजूद लोग झरने में नहाए,,,बताया यह भी जा रहा है कि अभी तक प्रशासन ने ऐसे स्थानों पर लोगो के जाने पर रोक नही लगाई है,,, नाही सुरक्षा गार्डों की तैनाती नही की है। ऐसे में लोग मनमानी कर जान जोखिम में डाल रहे है।
जान जोखिम में डाल पिकनिक मनाने पहुँच रहे लोग, तेज प्रवाह से बहते नाले को रस्सियां डालकर कर रहे पार, प्रसाशन बैठा बेखबर
![](https://i.ytimg.com/vi/Zm3rfgO0RYg/hqdefault.jpg)