कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसलने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत शव रखवाया मोर्चरी में
कोटा
शहर के कैथूनीपोल इलाके में रेतवाली इलाके में मोटरसाइकिल फिसलने से घायल युवक की मौत हो गयी।पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।युवक शोयब अंसारी पुत्र सलाम अंसारी 27 जुलाई रात्रि को नयापुरा अपनी दुकान से घर जा रहा था कि किशोरपुरा गेट के निकट रेतवाली के पास उसकी मोटरसाइकिल फिसलने से वह घायल हो गया।जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव मोर्चरी पर रखवाया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
 
  
  
  
   
  