महावीर नगर थाना पुलिस ने अर्न्तराज्यीय वाहन चोरो का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोर लक्ष्मण उर्फ राज पुत्र बहूलाल मीणा गांव ककरवा छबडा जिला बारां, बलराम उर्फ बब्बन पुत्र छीतर लाल गाडरी गुर्जर उम्र गांव ककरवा पुलिस थाना छबड़ा जिला बारां एवम विक्रम बैरवा पुत्र नन्द किशोर बैरवा अलकोदिया बरड़ा थाना तालेड़ा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया है। पुलिज ने तीनों चोरों के कब्जे से चोरी की 13 मोटर साइकिल बरामद की है।

 महावीर नगर थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि 7 जनवरी 2024 को फरियादी सत्यनारायण ने थाना महावीर नगर में एक रिपोर्ट पेश की थी। जिसमे बताया कि मेरी हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल रजि. नम्बर आरजे-20 एसवी-1487 को मेडिकल कॉलेज खडी की थी जिसे कोई अज्ञात चुरा ले गया है जिस पर धारा 379 भादस में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उप निरीक्षक कमलकिशोर 27 जुलाई को मय जाप्ता के गश्त करते हुए बालाजी मार्केट में पहुचे। यहां कब्रिस्तान के पीछे की दीवार की तरफ सुनसान रोड पर तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। जिन्हे रोका तो भागने का प्रयास किया। उन्हें रोका व नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम लक्ष्मण उर्फ राज, बलराम उर्फ बब्बन व विक्रम बैरवा बताया। जिनसे भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। सख्ती से पूछताछ की गई एवं राजकॉप एप्प पर फोटो मैच किया गया तो उक्त संदिग्धो के आपराधिक प्रकरण पाये गये तथा ई डिवाईस मशीन से मोटरसाईकिल के रजि. नम्बर की डिटेल्स निकाली गई तो उपरोक्त प्रकरण हाजा का माल मसरूका हीरो कम्पनी मोटरसाईकिल रजि. नम्बर आरजे 20 एसवी-1487 पाया जाने जाने पर नियमानुसार मुलजिमों को गिरफतार कर उनके कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मसरूका जप्त किया गया। दौराने पूछताछ उपरोक्त मुलजिमों ने बताया कि हम तीनों दोस्त मिलकर मेडिकल कॉलेज कोटा शहर तथा कोटा शहर के कई थाना क्षेत्रों एवं मध्यप्रदेश से मोटरसाईकिले चुराते है और बालाजी मार्केट में खाली प्लॉट मे झांडियो में चोरी गई। मोटरसाईकिले छिपाकर रखते है और उन्हे सस्तें दामों मे बेंचते है। दौराने अनुसंधान मुलजिमो के कब्जें से कोटा शहर के थाना क्षेत्र गुमानपुरा, नयापुरा, जवाहर नगर, झालावाड, बांरा, बून्दी व गुना, मध्यप्रदेश से चोरी किये गये कुल 13 दुपहिया वाहन बरामद किये गये। मुलजिमो से और मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो का खुलासा होने की संभावना है तथा चोरी की गई मोटरसाईकिलों की ब्रिकी के सम्बध में गहनता से अनुसंधान जारी है।