परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में शनिवार को सी.बी.एस.सी. के निर्देशानुसार 22.07.2024 से 28.07.2024 तक चल रहे शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत उप-प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में बाल वाटिका व कक्षा 11 के विद्यर्थियों के लिए न्यूट्रिशन डे का आयोजन किया गया। बाल वाटिका प्रीभारी ममता कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाल वटिका के बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी उनके आने की अनुमति थी। सभी बच्चों की माताएँ उनके साथ आईं और बाल वटिका में ही बिना अग्नि का प्रयोग किए नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर ऐसा न्यूट्रिटिव भोजन तैयार किया जो कि सेहत लिए फायदेमंद होने के साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी था और उसमें जंक फूड का नामोनिशान भी नहीं था। सभी बच्चों ने इसका बहुत आनंद उठाया। अपनी माताओं के साथ उनके काम में उनकी मदद कर और उनके तथा अपनी शिक्षिकाओं के साथ कक्षा में बैठकर साथ में भोजन कर उनके चेहरे पर विशेष खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी साथ ही उन्होंने हैल्थ डाइट के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में बाल वाटिका शिक्षिका फ़रहीन का सराहनीय योगदान रहा। उप -प्राचार्य ने इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को अच्छा सेहतमंद भोजन ही परोसा करें साथ ही उन्हें बाहर के जंक फूड की आदत न डालें जहाँ तक संभव हो उन्हें जंक फूड से दूर ही रखें। इसी के साथ उन्होंने अभिभावकों द्वारा तैयार भोजन की सराहना की और उनको धन्यवाद कहा। प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने बच्चों की माताओं से कहा कि आज आपने अनुभव किया होगा कि किस प्रकार बच्चों ने आपके कार्य में मदद की और इस न्यूट्रिटिव फूड को बिना किसी प्रकार की ना-नुकुर किए कितने चाव के साथ गृहण किया अतः आप घर में भी अपने बच्चों को इसी प्रकार सेहतमंद भोजन अच्छे से गार्निश करके परोसें तो वे खुशी से खाएँगे। मुझे आशा है कि आप सभी अपने बच्चों के टिफिन में कभी भी जंक फूड नहीं रखेंगी। वहीं वरिष्ठ शिक्षिका भारती जैन ने जानकारी दी कि कक्षा 11 के बच्चे न्यूट्रिशन डे के तहत अपने घरों से स्वदिष्ट, सेहतमंद व जंक फूड रहित भोजन स्वयं तैयार करके लाए थे और साथ बैठकर विद्यालय में भोजन किया इस अवसर पर उप-प्राचार्य भी विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहे और उनके प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षिका डॉ. रिंकू गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार व हुमेरा जीनत ने भोजन परोसने की व्यवस्था में बच्चों का सहयोग किया।