सुल्तानपुर. नगर समेत क्षेत्र में सावन मास में शिवभक्त शिव आराधना में व्यस्त है जहां सुबह से लेकर शाम तक शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ बम बम भोले के जयकारे गुंज रहे है सुल्तानपुर नगर में सावन मास के शनिवार को मठ के बालाजी मंदिर पर पुजारी नितिन शर्मा द्वारा बालाजी प्रतिमा का महाकाल स्वरूप में भव्य श्रंगार किया गया जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा इस मोके पर संध्या समय सामूहिक महाआरती और हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया इसी तरह महाकाल मन्दिर ,पशुपतिनाथ नाथ शिव मन्दिर ,गोशाला शिव मंदिर ,भुवनेश्वर महादेव मन्दिर ,हेडाखान आश्रम शिव मन्दिर आदि शिव मंदिरों पर भी प्रतिदिन पूजा अर्चना को श्रद्धालु उमड़ रहे है