शिक्षा विभाग ने अवकाश के दिन जारी किया शिविरा पंचांग,पंचांग में ग्रीष्म अवकाश 30 जून तक।
नैनवा।प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक को लेकर हर साल जारी किया जाने वाला शिविरा पंचांग आखिर रविवार को जारी कर ही दिया गया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा के अध्यक्ष सुगनचंद मीणा और मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि हमने इसकी जल्द मांग की थी।शिविरा पंचांग में शैक्षणिक सत्र की वर्ष पर्यंत शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई है।शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण 1 से 16 जुलाई 2024 तक संपन्न हो चुका है।प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 25 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा।शिक्षण सत्र 2024-25 में कुल 233 कार्य दिवस (बस्ता मुक्त दिवस सहित) रहेंगे।मध्यावधि अवकाश दिनांक 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर, 2024 तक रहेगा।प्रथम परीक्षा 21 से 23 अगस्त 2024 तक होगी।द्वितीय परीक्षा 14 से 16 अक्टूबर, 2024 तक होगी।अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 12 से 24 दिसम्बर, 2024 तक होगी।शीत कालीन अवकाश 25 दिसम्बर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक रहेगा।वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल, 2025 से 8 मई, 2025 तक होंगी।शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का द्वितीय व चतुर्थ शनिवार बस्ता मुक्त दिवस (No BAG DAY) रहेगा।स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा 16 मई, 2025 को।जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 25 व 26 अक्टूबर, 2024 को होगा।राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 17 व 18 जनवरी, 2025 को होगा।ग्रीष्मावकाश 17 मई, 2025 से 30 जून, 2025 तक होगा।सत्र 2024-2025 की पूरक परीक्षा आगामी सत्र 2025-26 के जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26, 01 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा।