सांगोद, कोटा। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने एवं आयोजन पर चर्चा को लेकर रविवार को यहां टोड़ी पाड़ा स्थित समाज के मंदिर परिसर में धरणीधर मंदिर समिति से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भगवान धरणीधर के जन्मोत्सव को धूमधाम से को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। धरणीधर मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज लालाहेड़ा ने बताया कि बैठक में जयंती समारोह को भव्य रुप देने व अधिकाधिक समाज के लोगों की भागीदारी को लेकर गांव-गांव जाकर समाज के प्रत्येक घर में संपर्क कर आयोजन की जानकारी देने का प्रस्ताव लिया गया। आयोजन के तहत शहर में मुख्य मार्गो से युवाओं को वाहन रैली के रूप में पहुंचने, कलश यात्रा सहित अन्य सुझावों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिए गए। पंचायतवार बैठक आयोजित कर समाज के लोगों की भागीदारी पर जोर दिया गया। बैठक में प्रभुलाल रोसलिया, सरपंच लक्ष्मीनारायण नागर, युवा संघ अध्यक्ष जितेंद्र चतरपुरा, फूलचंद हरिपुरा, प्रकाश नागर सांगोद, अशोक घाटोलिया, मोहनलाल जालीहेड़ा, प्रवीण नाहरिया, सोनू श्यामपुरा, राजमल चतरपुरा, योगेन्द्र चनावता, सुरेश किशनपुरा, रामनिवास एडवोकेट, देवकीनंदन धाकड़, अशोक सांगोद, नरोत्तम सांगोद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।