कलाल समाज द्वारा विनोबा भावे नगर स्थित कलाल समाज बालिका छात्रावास पर रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलाल समाज के गौरव पुरुषोत्तम कुमार त्रिपुरी चीफ कमिश्नर आयकर विभाग राजस्थान रहे। जिनका कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में समाज बंधुओ की मौजूदगी में माल्यार्पण कर एवं सांफ़ा बांधकर पौधा भेटकर स्वागत किया गया।

कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता ने बताया कि श्रावण मास में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में 151 वृक्ष लगाए गए। जिसमे छायादार पौधों का रोपण किया। पारेता ने कहां कि वृक्षारोपण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। पौधे से पेड़ बनने तक जिम्मेदारी निभा कर पेड़ कि रक्षा करनी चाहिए

राजस्थान आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर त्रिपुरी ने कहा कि वृक्ष हमारी प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम वृक्षाें की रक्षा करें। और अपनी अगली पीढ़ी को सुरक्षित करें। चीफ कमिश्नर त्रिपुरी ने अध्यक्ष राहुल पारेता की कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि कलाल समाज द्वारा जो कार्य समाज के लिए किये जा रहे हैं वह समाज को मजबूती प्रदान करने वाले हैं। वहीं निर्माणाधीन छात्रावास का कार्य देखकर कहा कि कलाल समाज के छात्रावास से समाज की कई बालिकायें लाभान्वित होगी।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संरक्षक नरेंद्र भास्कर, सत्यप्रकाश सुवालका, महामंत्री हरीश पारेता, कोषाध्यक्ष नरेश तलाईचा, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल पारेता, पवन कलवार, शांति सुवालका, डॉ किशन गोपाल पारेता, जगदीश मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा, सहवरित सदस्य फूलचंद पारेता, कमलेश पारेता, कस्तूरचंद पारेता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम पारेता, सांस्कृतिक मंत्री लोकेश पारेता, हरिप्रसाद राही, बद्रीलाल पारेता, बंटी पारेता, राजकुमार कलवार, हरिशंकर माहुर, अनुपम वर्मा, दिनेश राय, परमानंद पारेता,रणजीत सुवालका,दिनेश मेवाड़ा जगपुरा, महिला मंडल संरक्षक मिथिलेश पारेता, अध्यक्ष ममता पारेता,कुसुम पारेता,ममता पारेता DCM, रेखा पारेता , युवा मण्डल संरक्षक विकास मेवाड़ा, मनीष पारेता (बिट्टू), राहुल पारेता,मयंक पारेता,रिंकू पारेता,सूरज पारेता, अजय पारेता, पवन सुवालका, सचिन पारेता सहित कई लोग उपस्थित रहे।