कोटा ! कोटा के कोटा कैथून मार्ग पर थेकड़ा पुलिया के आगे ढलान पर यह पुलिया काफी पुरानी थी जो जर्जर हालत में है इस पुलिया का निर्माण लगभग 70 वर्ष पहले हुआ था और यह बहुत समय से क्षतिग्रस्त हो रही थी और आज पुलिया की एक साइड की दीवार पूरी गिर गई गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और कोई वाहन नहीं गिरा ज्ञात रहे कि रोजाना यहां से सैकड़ो वाहन गुजरते हैं जिस समय यह हादसा हुआ तब ट्रैफिक का दबाव कम था जिसके चलते बड़ी घटना होने से टल गई नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी इस घटना की जानकारी उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह को दी गई तो उन्होंने तुरंत कांस्टेबल भेजें और ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और बैरिकेड लगाए गए ताकि कोई जनहानि ना हो