कोटा. जिले के कनवास में श्रावण माह की शुरुआत में फली बार जोरदार बारिश हुई, यहां शुरुआत में अब तक 610 एमएम बारिश हो गई, जो कोटा जिले में इस बार पहले स्थान पर कनवास में जोरदार बारिश हुई है। आपको बता दे की सीजन की पहली शुरुआती बारिश के दौर में जिले में सबसे ज्यादा बारिश सुल्तानपुर में होती थी लेकिन इस बार सुल्तानपुर पिछड़ा रह गया, वहां अब तक 374 एमएम बारिश हुई है। कनवास क्षेत्र में लगातार तीन दिन से बारिश का दौर जारी है, यहां गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे जोरदार झमाझम बारिश का दौर चला जो करीब 2बजे तक निरंतर चलता रहा इससे कस्बे की अरु नदी की पुरानी बड़ी पुलिया पर 4-5 इंच पानी की चादर चलने लगी। कनवास क्षेत्र का मुकंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व दरा के सावन भादों डेम में जब तक 13 मीटर पानी की आवक नहीं हो जाती और जब तक वेस्टेयर नहीं चलती तक तक अरु नदी की पुलिया पर पानी की चादर नहीं चलती थी। गुरुवार को हुई करीब डेढ़ घंटे की जोरदार बारिश से अरु नदी में पानी की आवक बड़ गई और चादर चलने लगी। वहीं खेतों में भी पानी भराव होने से कस्बे के मुख्य मार्गो पर आ जाता है और नालों द्वारा डायवर्जन होकर अरु नदी में मिल जाता है। वहीं शुक्रवार को भी देर रात्रि सहित दिन में भी बारिश हुई, यहां दिन में रिमझिम बारिश की शुरूआत हुई और मौसम साफ हुआ शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब 7 बजे से झमाझम बारिश हुई जो करीब 8 बजे तक चलती रही। वहीं शनिवार को देर रात्रि करीब 3 बजे जोरदार बारिश हुई जो झमाझम व रिमझिम चलती रही। कोटा जिले में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश जिले के कनवास क्षेत्र में शुरुआती सीजन में ही यहां 610 एमएम बारिश के साथ आगे है और इस क्षेत्र में कम बारिश का होती थी तो जिले के क्षेत्रों में कनवास पीछे रहता था लेकिन इस बार जहां जिले के सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा बारिश में आगे रहता था वह पिछड़ा रह गया। अब तक सुल्तानपुर में 374 एमएम बारिश हुई है। पहली बारिश में हुई पानी की आवक कनवास क्षेत्र में शुरुआती सीजन की पहली बारिश में यहां मंगलवार से बारिश की शुरूआत होने के साथ ही गुरुवार को सुबह से बारिश का दौर चला और डेढ़ घंटे की लगातार बारिश से कनवास की अरु नदी में पानी की आवक बढ़ने से 4-5 इंच की पुलिया पर चादर चलने लगी। बारिश से खेत लबालब हो गए है और पानी की आवक अधिक होने से खेतों का पानी सिमट कर बाहर निकलने लगा।