केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता और शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी शनिवार को जयपुर पहुंचे। मीडिया से मुखातिब होते हुए जयन्त चौधरी ने यूपी में चल रही सियासी खींचतान और लोकसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि वे पॉलिटिकल बयानबाजी नहीं करेंगे, फिर भी रिजल्ट आपके सामने है। हम जीते हैं, कुछ लोग हारे हैं। विपक्ष की अपनी भूमिका होती है। लेकिन सत्ता पक्ष की अपनी जिम्मेदारी होती है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वो ब्रेकिंग न्यूज नहीं देंगे। ये उन्होंने प्रण कर रखा है। आज वो यहां मुख्य तौर पर कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करने आए हैं। तीन राज्यों के जीएसएस यहां पर पहुंचे हैं। उनसे समीक्षा करके सुझाव भी लेंगे।इससे पहले यहां एमएनआईटी परिसर में जन शिक्षण संस्थान जोनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयन्त चौधरी ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में बैठकर जो कानून बनाते हैं उनकी नजर कुछ बातों पर नहीं पड़ पाती। ऐसे में आपके अन्दर की शक्ति ही आपको आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1620 आईटीआई संचालित हैं जिनमें 165 निजी हैं। राजस्थान में ही ईवी टेक्नीशियन की सबसे ज्यादा ट्रेनिंग होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं की फाइल अटकाए नहीं। युवा ज्यादा इंतजार नहीं करेगा।