बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने करियर में रोल्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं। वह बी टाउन के उन टैलेंटेड सितारों में से हैं, जिन्होंने रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और ग्रे शेड कैरेक्टर में अपने हुनर को साबित किया है। अब रणवीर, 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ फिल्म करेंगे। यह मल्टीस्टारर मूवी होगी, जिसमें रणवीर पावरफुल रोल में नजर आएंगे। आदित्य धर ने शनिवार को रणवीर सिंह आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म अनाउंस की थी। यह आदित्य और रणवीर का साथ में पहला प्रोजेक्ट होगा। साथ ही ये पूरी मेल स्टार कास्ट भी पहली बार एक साथ काम करेगी। आदित्य धर की इस अनटाइटल्ड फिल्म में कौन किस रोल में होगा, इसकी अपडेट सामने आ चुकी है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म अजीत डोभाल पर आधारित होगी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तहत उन्होंने किस तरह कुछ महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम दिया, फिल्म में ये कहानी दिखाई जाएगी। इस पावरफुल रोल को कोई और नहीं, बल्कि रणवीर सिंह प्ले करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर का कैरेक्टर पंजाब से होगा। अपने किरदार में ढलने के लिए ही एक्टर ने दाढ़ी बढ़ा रखी है। एक ओर रणवीर सिंह अजीत डोभाल की भूमिका में होंगे। वहीं, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल का रोल सीनियर ऑफिसर का होगा, जो भारतीय खुफिया एजेंसी और रॉ से जुड़े हैं। संजय दत्त फिल्म में विलेन को रोल में नजर आ सकते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं