नमाना कस्बे के हरिपुरा रोड पर नालियों की समय पर साफ सफाई नहीं होने के चलते नालियों का पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालक व राहगीरो को काशी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
कई बार तो वाहन चालक व राहगीर कीचड़ से सने रास्ते में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। नालिया जगह-जगह से हो रही है सतिग्रस्त।
(नमाना से चंद्रप्रकाश राठौर)