राजस्थान में 5 विधानसभा उपचुनाव नवंबर माह में प्रस्तावित हैं। कांग्रेस-भाजपा अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस इन 5 उपचुनाव पर अपनी जीत दर्ज करना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने कील कांटें मजबूत कर लिए हैं। कांग्रेस ने अपनी कॉर्डिनेशन कमेटियों 15 अगस्त तक अपनी फीडबैक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए हैं। राजस्थान में नवंबर माह में प्रस्तावित पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से गठित कॉर्डिनेशन कमेटियों ने जमीनी स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया है। हालांकि संसद और विधानसभा की कार्यवाही के चलते कमेटियों में शामिल सांसद और विधायक तो चुनाव वाले क्षेत्रों में दौरे नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन समितियों के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर भी मंथन हो रहा है। हालांकि खींवसर और चौरासी सीट पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है, ऐसे में प्रदेश नेतृत्व की ओर से कॉर्डिनेशन कमेटियों को इन सीटों पर फीडबैक लेने निर्देश दिए गए हैं। संभावित दावेदारों को लेकर कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संसद और विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद विधायक और सांसद भी कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ क्षेत्र के दौरे करेंगे और 15 अगस्त तक फीडबैक रिपोर्ट तैयार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सौंपेंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं