कोटा। जिले की लाड़पुरा पंचायत समिति से कांग्रेस प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के निजी बंद फार्म हाउस में दीवार फांद कर अंदर घुसने वाले हथियार बंद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। नईमुद्दीन गुड्डू ने पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस, जयपुर को ज्ञापन भेजकर फार्म हाउस में घुसने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नईमुद्दीन ने ज्ञापन में कहा कि पुलिस कर्मियों का फार्म हाउस में घुसना यह दर्शाता है कि पुलिस अब अपराधियों की तरह काम कर रही है। शायद ऐसा कार्य चोर या डकैत करते हैं। आप सीसीटीवी फुटेज देखकर निर्णय लें कि इतने सारे हथियारबंद पुलिस कर्मी फार्म हाउस पर क्या करने गए? क्या वहां अपराधी था या किसी का एनकाउंटर करना था?
मैं एक जनप्रतिनिधि हूं कई जिम्मेदार पदों पर रह चुका। मेरे जैसे जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस द्वारा इस प्रकार की हरकत किए जाने के बाद मुझे कोटा पुलिस अधीक्षक व कोटा रेंज आईजी कोटा पर भी विश्वास नहीं रहा कि वो कुछ सकारात्मक कार्रवाई करेगें।
कैथून थानाधिकारी धनराज मीना ने बताया कि जयपुर से बिजली विभाग की विजिलेंस टीम आई थी। जो कई स्थानों पर विद्युत चोरी के केस पकड़ते के लिए सर्च ऑपरेशन कर रही थी। टीम के साथ कोटा शहर व ग्रामीण विद्युत थाने की टीम भी शामिल थी। जयपुर से आई टीम ने कोटा एसपी से कैथून थाने से जाब्ता मांगा था। उस टीम के साथ कैथून पुलिस भी शामिल रही।
जानें क्या है मामला
नईमुद्दीन गुड्डू का सांगोद रोड़ जाखोड़ा में फार्म हाउस है। शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच मे 10 से 15 पुलिसकर्मी फार्म हाउस पहुंचे। करीब 20 मिनट तक टीम ने सर्च किया। घटना फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। नईमुद्दीन गुड्डू का आरोप है कि जिस वक्त पुलिसकर्मी फार्म हाउस पहुंचे। उस समय मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। टीम के सदस्यों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। सीधे दीवार फांदकर अंदर घुस गए।