करजोदा से दुर्जनपुरा सड़क निर्माण की खुल गई पोल
बारिश के पानी के साथ ही बह गया सड़क का हिस्सा , गुणवत्ता पर उठे सवाल ?
इटावा
इटावा उपखंड क्षेत्र में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करीब 80 लाख की लागत से इसी वर्ष दुर्जनपुरा से करजोदा तक सड़क निर्माण हुआ था। लेकिन सड़क निर्माण के साथ ही गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायते की थी लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्यवाही नही की जिसके चलते इटावा क्षेत्र में हो रही मानसून की पहली बारिश में ही सड़क निर्माण की पोल खुल गई। सड़क पर करीब 10 से 15 फीट का हिस्सा बारिश पानी के साथ बह गया। जिससे गांव का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। पूर्व सरपंच हंसराज मीना ने बताया की निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है सड़क बनने के साथ ही कई जगह से उखड़ गई कई बार ग्रामीणों के साथ अधिकारियों से शिकायते की लेकिन इसके बाद भी संवेदक ने कोई सुधार नही किया। जिसके चलते बनने के साथ ही यह सड़क उखड़ने लग गई है। इस बारे में कृषि विपणन बोर्ड कोटा के अधिशासी अधिकारी शिवराम जाटव ने बताया की संवेदक द्वारा अभी निर्माण पूरा नही किया है नही अभी पूर्ण भुगतान किया हे। तथा जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है उसको तत्काल ठीक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। वही कृषि विपणन बोर्ड कोटा के सहायक अभियंता शिवभूषण शर्मा ने बताया की जिस स्थान से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है वहा संवेदक द्वारा पाइप डाले गए थे तथा सुरक्षा दीवार, पुलिया व अन्य कार्य पूर्ण नही किए गए थे। जिसके चलते यह कट गई। संवेदक को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए है वही अधूरा कार्य पूरा करने के लिए पूर्व में ही नोटिस जारी कर रखे है।