दीगोद. सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना में आमजन को जोड़ने के लिए शुरू की गई श्री कृष्ण भोग योजना में बच्चो को मिड-डे-मील के तय भोजन के साथ विशेष भोजन करवाया जा रहा है । जहां इसी के तहत दीगोद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत भामाशाह हरिप्रकाश शर्मा ,एसडीएमसी सदस्य और शाला स्टाफ द्वारा कृष्ण भोग कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय शारीरिक शिक्षक अंतिम शर्मा ने बताया कि शनिवार को श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम में भामाशाह हरिप्रकाश शर्मा ,पंचायत समिति सदस्य जगदीश मेघवाल और भंवरलाल मेघवाल मोजूद रहे जहाँ 280 विद्यार्थियों सहित कुल 320 सदस्यों ने कृष्ण भोग चखा। इस मोके पर शर्मा ने बताया कि योजना के तहत किसी व्यक्ति के घर में सामाजिक कार्यक्रम होने, विवाहोत्सव या अन्य उत्सव होने, जन्म दिन, बच्चों को नौकरी मिलने, विवाह की वर्षगांठ होने, धार्मिक यात्रा कर लौटने आदि प्रसंगों की खुशी विद्यार्थियों के साथ साझा की जा सकती हैं। इसके साथ ही जीवन के अन्य खास दिनों को यादगार बनाने व खुशी बांटने के लिए विद्यालयों में मिड-डे-मील के तहत भोज का आयोजन किया जा सकता हैं।