बूंदी। राजस्थान पेंशनर मंच की जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखा अध्यक्षों को पेंशनर मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टांक ने पद एवं गोपनीयता के साथ समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई। राजस्थान पेंशनर मंच के मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक एवं जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा ने बताया कि राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखा अध्यक्षों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई, जिसमें शीघ्र ही सदस्यता अभियान प्रारंभ किया, सभी पेंशनरों को महीने की 1 तारीख को उनके खातों में पेंशन भुगतान प्राप्त होना, कॉम्यूटेशन कटौती 14 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 महीने की जावे, सात वे वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी से दिया जावे, आरजीएचएस में कैल्शियम और विटामिन पेंशनरों को दिया जावे, रेलवे एवं हवाई यात्रा में सीनियर सिटीजन को बंद की गई छूट को बहाल किया जावे, कोरोना काल में रोके गए डीए का भुगतान कराया जावे। इस अवसर पर राजस्थान पेंशनर्स मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टॉक ने जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तलवास, सभा अध्यक्ष रामनिवास मीणा, महामंत्री शंभू दयाल मेहरा, उपसभा अध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, परामर्शदाता छुट्टन लाल शर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद रफीक, पं.विद्या शंकर शर्मा, रवि प्रकाश गौतम, सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं उपशाखा अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई तथा सामाजिक कार्य करने की सलाह देते हुए जनहित के कार्य करने हेतु प्रेरित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए राजस्थान पेंशनर्स मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टॉक ने कहा कि पेंशनर समाज अनुशासित एवं अनुभवी समाज है और वह अपने अनुभव के आधार पर समाज में संस्कार पैदा करने का कार्य करता है समाज हित में कार्य करता है तथा युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने उनके भविष्य के लिए भी सदैव तत्पर रहता है राजस्थान सरकार से हमारा लगातार संवाद चल रहा है हमारा प्रयास है कि पेंशनरों की आरजीएचएस में आ रही कठिनाइयों को यथाशीघ्र निवारण करवाएंगे तथा पेंशनरों की अन्य कोई समस्या है उसका भी निपटारा करवाएंगे। विशिष्ट अतिथि कोटा संभाग प्रभारी अजय चतुर्वेदी ने भी समारोह को संबोधित किया तथा हाडोती के क्षेत्र में यदि कोई पेंशनर्स की समस्या है तो उसका शीघ्र ही निपटारा किया जावेगा। समारोह को जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, प्रचार मंत्री नंद प्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मनोज जोशी, गिरधर गोपाल गोस्वामी, रामरतन सामरिया, अब्दुल मन्नान कोटा, चन्द्रशेखर जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष राधाबल्लब सोनी, जगदीश नारायण अध्यक्ष इन्द्रगढ़ घनश्याम मीणा अध्यक्ष लाखेरी महावीर प्रसाद शर्मा, भंवर लाल बैरवा, बजरंग लाल आर्य आदि ने संबोधित किया। सभी ने बूंदी जिले में पेंशन मंच के द्वारा पेंशनरों की समस्या के निवारण के साथ-साथ बूंदी जिले के सर्वांगीण विकास तथा बूंदी पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अंकित हो इसके लिए हम सबको संगठित होकर प्रयास करने पर जोर दिया। इस मौके पर महात्मा गांधी बालचंद पाड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया और सभी ने पौधारोपण अभियान जारी रखने का संकल्प लिया।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
કડીમાં નોકરી માટે આવેલી સગીરા ગુમ; પોલીસે ફરિયાદના આધારે શોધખોળ હાથ ધરી
કડી પંથકની અંદર અવારનવાર સગીર વયની યુવતીઓ ગુમ થવાની ફરિયાદમાં વધારો જોવા મળી રહ્યો છે. સોમનાથ...
PORBANDAR મોરબી દુર્ઘટનાના મૃતકોને પોરબંદરમાં શ્રધ્ધાંજલી પાઠવાઈ 06 11 2022
PORBANDAR મોરબી દુર્ઘટનાના મૃતકોને પોરબંદરમાં શ્રધ્ધાંજલી પાઠવાઈ 06 11 2022
ભારત વિકાસ પરિષદ દ્વારા કાર્યક્રમ કરાયો
દિયોદર ખાતે આવેલ શ્રી તપસ્વી વિદ્યા સંકુલ માં ગુરુવંદન છાત્ર અભિનંદન કાર્યક્રમ યોજાયો..બનાસકાંઠા...
पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों को सजा दिलवाने
दर दर भटक रहा पिता ।
पन्ना।
पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने दर-दर की ठोकरें खा रहा पिता।
...