मुकुंदरा विहार विस्तार योजना के निवासियों ने बताया कि पिछले रात्रि 33 केवी लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली गुल हो गई। आज दोपहर तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई, जिससे आमजन में नाराजगी बढ़ गई। आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है, और शिकायत करने पर स्थानीय लाइनमैन द्वारा पैसों की मांग की जाती है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। मुकुंदरा विहार विस्तार के निवासी मुकुंदरा विहार में स्थित RSEB के GSS पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर RSEB का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था।

इस घटना की सूचना पाकर उपमहापौर पवन मीणा तुरंत मौके पर पहुंचे और RSEB के SE शिवचरण जांगिड़ को फोन के माध्यम से स्थिति की जानकारी दी। शिवचरण जांगिड़ ने आश्वासन दिया कि 10 दिन के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। पवन मीणा ने जनता को समझाया और उनके धैर्य की प्रशंसा की। समझाइश के बाद, मुकुंदरा विहार विस्तार के निवासी धरने से उठे।

पवन मीणा ने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि सभी निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले। RSEB से आश्वासन मिला है और जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।"

मनीष मल्या, अध्यक्ष, मुकुंदरा विहार विस्तार विकास समिति ने कहा, "यह स्थिति अस्वीकार्य है और हम इस पर लगातार निगरानी रखेंगे। यदि 10 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो हम पुनः विरोध प्रदर्शन करेंगे।"

स्थानीय महिलाओं द्वारा RSEB के स्थानीय लाइनमैन हरिओम नामा की शिकायत भी की गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि हरिओम नामा अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, घरों में ताक-झांक करता है और रीडिंग में भी गड़बड़ी करता है। 

मौके पर नंदकिशोर मीणा, दुर्गाशंकर नगर, पिंकी, प्रीति, भूपेंद्र, कुलदीप वर्मा, मनीष सोनी, सुरेंद्र राठौर, संतोष बंसल, अश्वनी नामा, आयुष जांगिड़, संजय जांगिड़, ललित किशोर गोस्वामी, रामहेत नगर, देवेश जांगिड़ और मुकुंदरा विहार विस्तार के निवासी महिलाएं भी अपनी नाराजगी जताने आई थीं।