तीरथ में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण के लिए लोकसभा अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन

केशवरायपाटन 

। क्षेत्र के तीरथ में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण के लिए सरपंच रणवीर सिंह अटवाल ने तीरथ निवासी भाजपा कार्यकर्ता पप्पू मीणा के साथ दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण रामदेव के मकान से पप्पू मीणा के मकान तक व गोपाल की दुकान से गणेश की मकान तक व जोधराज के मकान से नहर तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण की मांग की है।