कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को राजस्थान दौरे पर थे. झुंझुनूं में इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश के साथ धोखा हुआ है. कॉपी पेस्ट के अलावा इस बार के बजट में कुछ भी नहीं है. देश के लोगों को सिर्फ झुनझुना थमा दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने यूपी की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भाजपा के अंदर संकट और बढ़ने वाला है. इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी में भाजपा के अंदरूनी कलह को लेकर कहा कि लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हारने के बाद यह तय था कि विवाद होगा. अभी तो आने वाले दिनों में यूपी में भाजपा के अंदर संकट और बढ़ने वाला है. नेम प्लेट विवाद को लेकर भी इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह सिर्फ नफरत और बांटने की राजनीति है. दुकानों, ठेलोें और ढाबो पर तो नेम प्लेट लगा देंगे, लेकिन जिस खेत में फल लगा है, किसने बोया है, किसने खाद-पानी दी है. यह पता कैसे लगेगा.कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि खून की बोतलों पर भी अब सरकार नेम प्लेट लगाएगी क्या? देश आगे बढ़ रहा है. नई दिशा में प्यार के साथ देश आगे बढना चाहता है. इसलिए अब भाजपा को समझना चाहिए कि देश प्रेम से ही चलेगा. बांटने से नहीं चलेगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमले पर बोलते हुए कहा कि जम्मू में 78 दिनों में 11 हमले हुए हैं. जो इंटेलिजेंस, विदेश नीति का फेल्योर है. वहीं इस बात की पोल भी खोल रहा है. जो सरकार बार-बार कह रही है कि जम्मू कश्मीर में सामान्य हालात है.

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available