बून्दी। शुक्रवार को जिले मे हुई बारिश के बाद फलड कन्ट्रोल रूम ने डाटा जारी किया है। वाटर रिसोर्स डिविजन के फलड कन्ट्रोल रूम के अनुसार शुक्रवार को तालेडा तहसील के चांदा का तालाब राजस्व क्षेत्र मे सार्वधिक 25 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। वही दूसरे नम्बर पर इन्द्रगढ तहसील मे 19.50 एमएम व बून्दी तहसील मे 15 एमएम वर्ष रिकाॅर्ड हुई है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अभयपुरा बांध क्षेत्र मे शुक्रवार को बारिश दर्ज नही की गई है। वही बांधो की बात करे तो 61 फीट की भराव क्षमता के साथ जिले का सबसे बडा बांध गरडदा मे अभी मात्र 31 फीट ही पानी की आवक हुई है। बून्दी का गोठडा बांध 6 फीट, गुढा 23 फीट, भीमलत 12 फीट खाली है।