नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड संख्या 63 में गुरुवार शाम की केशवपुरा मुक्तिधाम के पीछे की दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। दीवार गिरने से यहां खड़े तीन चार वहां मेलब में दबकर पुरए तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी पर पार्षद पीढ़ी गुप्ता सहित दादाबाड़ी थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही होने से बड़ा मामला होने से टल गया। 

पार्षद पीढ़ी गुप्ता ने बताया कि केशवपुरा में मुक्तिधाम के पीछे काफी पुरानी दीवार बनी हुई है। जिसकी लंबाई करीब 50 से 60 फ़ीट के करीब है। कॉलोनी के लोग अपने वाहनो को दीवार के आस-पास पार्क करते है। गुरुवार देर शाम को यह दीवार अचानक भर-भराकर गिर गई। जिससे यहां खड़ी तीन करे दीवार के मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी पर आकर देखा तो यहां लोगो की भीड़ लगी हुई थी। यहां भुवनेश कुमार जैन की आल्टो कार आरजे-20 सीए-5331, पवन श्रंगी की आरजे-20 सीएच-7817 तथा आकाश नाम के व्यक्ति की कार सहित तीन करे मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी महापोर राजीव अग्रवाल व यूआईटी सचिव को दी गई है। मलबे को उठाकर जल्द यहां यूआईटी द्वारा नई दीवार का निर्मार करवाया जाएगा।