एयरपोर्ट में हो बूंदी का नाम, विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में उठाई मांग
बूंदी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में केडीए को निरस्त कर इसे संशोधित करने की मांग उठाई, शर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि केडीए के निर्माण से बूंदी जिले के अस्तित्व को खतरा है तथा केडीए में शामिल बूंदी के 64 गांव का विकास ठप हो गया है, संबंधित पंचायत स्तर का जनप्रतिनिधि या अन्य कोई आमजन बिना किसी केडीए की एनओसी के कोई विकास कार्य या काम इन गांव में नहीं करवा पा रहा है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस नियम को विभाग द्वारा पुनः विचार कर संशोधित किया जाना चाहिए तथा बूंदी डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम से बूंदी के संपूर्ण विकास के लिए बीडीए का गठन किया जाना चाहिए।
एयरपोर्ट के नाम में बूंदी के नाम को शामिल करने की उठाई मांग
विधायक शर्मा ने अपने भाषण के दौरान बनने जा रहे नए एयरपोर्ट के एमओयू में बूंदी का नाम शामिल नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। शर्मा ने अपने संबोधन ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 3000 बीघा से अधिक भूमि बूंदी विधानसभा क्षेत्र की हैं और नए एयरपोर्ट के एमओयू में बूंदी का नाम शामिल नहीं है। भविष्य में सरकार इस चीज का ध्यान रखे कि एयरपोर्ट के नाम में बूंदी का नाम शामिल किया जाना सुनिश्चित हो और बूंदी जिले के लोगों की भावनाओं का सम्मान करें, शर्मा ने कहा कि पुराने एयरपोर्ट की भूमि की कीमत की राशि का अनुपात बूंदी को भी मिलना चाहिए जिससे कि यहां के विकास को गति मिल सके।