ओला मैप्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच गूगल ने भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए गुरुवार को गूगल मैप्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) संचालित कई नए फीचर्स की घोषणा की। इन फीचर्स को स्थानीय सहयोगियों की मदद से संचालित किया जाएगा। गूगल मैप्स इस सप्ताह आठ शहरों - हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई कोयम्बटूर इंदौर भोपाल भुवनेश्वर और गुवाहाटी में एंड्रायड डिवाइसों पर यह सुविधा शुरू कर रहा है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अब आपका सफर और सुगम होने वाला है। गूगल मैप्स सड़कों की चौड़ाई भी बताएगा। सड़क संकरी होने पर यह अलर्ट के जरिये ट्रैफिक जाम से बचाने के साथ ही वैकल्पिक रास्ता भी बताएगा। फ्लाईओवर से सफर करें या सर्विस रोड का रास्ता चुनें गूगल मैप्स का 'फ्लाईओवर कॉलआउट' इस दुविधा को भी दूर करेगा।

ओला मैप्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच गूगल ने भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए गुरुवार को गूगल मैप्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) संचालित कई नए फीचर्स की घोषणा की। इन फीचर्स को स्थानीय सहयोगियों की मदद से संचालित किया जाएगा।

ऐसे करेगा का 

गूगल मैप्स, इंडिया की महाप्रबंधक मिरियम डैनियल ने ब्लागपोस्ट में लिखा, हम नवाचार की अपनी यात्रा जारी रखने और भारत में गूगल मैप्स का भविष्य बनाने के लिए उत्साहित हैं। हमने भारतीय सड़कों के लिए विशेष रूप से एआइ मॉडल विकसित किया है। सड़क की चौड़ाई का अनुमान लगाने के लिए इस मॉडल में सेटेलाइट इमेजरी, सड़क के प्रकार, इमारतों के बीच की दूरी, सड़क के पक्के हिस्से जैसी जानकारियां शामिल हैं।