HP India ने भारत में अपनी नए लैपटॉप रेंज को लॉन्तच कर दिया है जिसमें दो लैपटॉप HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X को शामिल किया गया है। इस कंपनी के खास लैपटॉप हैक्योंकि ये Copilot+ के साथ आने वाले कंपनी के पहले लैपटॉप हैं। इन डिवाइस की कीमत 1.5 लाख से ऊपर है। आइये इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत में अपने लैपटॉप रेंज को बढ़ाते हुए HP ने अपने दो नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह कंपनी का AI PC है। इस लिस्ट में HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X को शामिल किया गया है।
ये दोनों ही डिवाइस कंपनी के पहले ऐसे लैपटॉप है, जिसमें Copilot+ की सुविधा मिलता है। कंपनी इन दोनों डिवाइस Snapdragon X Elite प्रोसेसर और डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU)6 मिलता है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
HP लैपटॉप की कीमत
- कीमत की बात करें तो HP Elitebook Ultra की शुरुआती कीमत 1,69,934 रुपये है।
- इस डिवाइस को एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर मेंउपलब्ध कराया जाएगा।
- वहीं HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है।
- इस डिवाइस को मेटियोर सिल्वर रंग आप्शन में पेश किया गया है।
- अगर आप इन दोनों डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो HP World Stores और HP Online Stores से खरीद सकते हैं।