शुगर मिल को पुन संचालन की मांग को लेकर विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल

केशोरायपाटन

बूंदी जिले के केशोरायपाटन क्षेत्र में कई वर्षों से बंद पड़ी गन्ने की शुगर मिल को पुन संचालन की मांग को लेकर विधायक सीएल प्रेमी ने विधानसभा में सहकारिता मंत्री और विधानसभा में केशोरायपाटन शुगर मिल को चलाने की मांग की अगर शुगर मिल चालू होती है तो हजारों संख्या में किसानों को वह आमजन को इसका फायदा मिलेगा रोजगार मिलेगा हर दो-तीन महीने में सैकड़ो संख्या में किसान आंदोलन करते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा शुगर मिल को चलाने की कोई मनसा नजर नहीं आ रही शुगर मिल 170 बीघा में जमीन पड़ी है वह अकाउंट 51 करोड रुपए शुगर मिल के खाते में जमा शुगर मिल अभी चलने की स्थिति में विधायक सीएल प्रेमी द्वारा जल्द से जल्द शुगर मिल को चालू करने की मांग की गई इसमें किसानों को आम जनता को इसका लाभ मिल सके