रामगंजमंडी मे कुदायला स्थित पुलिस कैम्पस मे सीआई संदीप कुमार शर्मा ने नारी शक्ति के साथ पौधरोपण किया। जिसमे महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के सहयोग से कैम्पस मे 11 फलदार, छायादार पौधे रोपे गए। पौधरोपण के बाद पुलिस जवानों को सीआई शर्मा ने पौधों के देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी सौपी साथ ही शपथ दिलाई गई। सीआई शर्मा ने बताया की पौधरोपण जीवन का आधार है। इस सीजन मे तापमान उच्च रहा जिसे सामान्य करने मे अधिक से अधिक पौधरोपण करने होंगे। मानसून मे अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि बरसात मे पौधे जल्दी अंकुरित होते है। परिसर मे पीपल,बरगद,मिटी नीम आदि पौधे लगाए गए। पौधरोपण महिला अधिकारिता विभाग कोटा द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के बैनर तले किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा सलाह से पूजा भाटी, प्रभा हाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार, कटारा, मनीष आदि मौजूद रहे।