थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को आ रही समस्या समाधान करवाने के विषय को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन को माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।

भाजपा कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण सोनी ने बताया की जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने थैलेसीमिया रोगीयों की पीडा को समझकर , आमजनहित में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को हो रही समस्याओं का समाधान होगा।

थेलेसीमिया रोग से ग्रसित मरीजों की परेशानियों को लेकर 18 जुलाई को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन की उपस्थिति में प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारीयों की बैठक मेडिकल कोलेज प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ0 संगीता सक्सैना के कार्यालय में सम्पन्न हुई थी। जिसमें मरीजों का आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई थी, चर्चा उपरांत मेडिकल कोलेज प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ0 संगीता सक्सैना द्वारा समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया था। इसके पश्चात् एक नोटिफिकेशन जारी कर थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिये जे के लोन अस्पताल में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को वार्ड संचालित होगा। जहां थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क रक्त चढा सकेंगे। 

पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र के थेलेसीमिया रोगीयों को एम बी एस अस्पताल में अनेको परेशानियों का सामना करना पड रहा था जैसे रजिस्ट्रेशन करवाना, सीबीसी जांच, ब्लड बैंक की अस्पताल से दूरी, अस्पताल से ब्लड ले जाना फिर पहुचाना, डिस्चार्ज करवाना आदि। इससे रोगियों को बहुत परेशानी का सामना करना पडता था।

भाजपा कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण सोनी, पंकज सोनी, कन्हैया सोनी, सतिष लक्षकार, अश्विनी खारोल, राजेन्द्र जोशी ने जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित मेडिकल कोलेज प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ0 संगीता सक्सैना को भी इस आमजनहित में लिये गये फैसले के लिये धन्यवाद दिया।