राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोर न्याय बोर्ड परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा, किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष ममता राजकीय सम्पे्रषण एवं किशोरगृह अधीक्षक हुकम चन्द जाजौरिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, बालमित्र, किशोर न्यायबोर्ड, सदस्यगण किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति एवं कर्मचारीगण द्वारा पौधारोपण किया गया।

उन्होने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाने, पौधो को गोद लेने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए कदम उठाने का संदेश आमजन तक पहुँचाना है।