रामगंजमंडी में चेचट क्षेत्र के अलोद में गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच दुर्गेश चोपदार व सचिव पुरूषोत्तम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसान संघ ने मांग करते हुए कहा कि ताक़ली बांध परियोजना से वंचित सालेड़ा खुर्द, अलोद, खेड़ारुध्दा देवली कला और घाटोली को नहर परियोजना से जोड़ा जाए। वही किसानों के हर खेत को सिचाई का पानी व हर खेत को रास्ता दिया जाए। साथ ही भारत माला एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड़ बनाया जाए और कृषि उपज मंडी रामगंजमंडी का विस्तार कर चेचट की कृषि उपज मंडी को चालू किया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रामगंजमंडी में कृषि कार्यालय स्थापित कर सीजन में किसानों को 10 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई जाए। वही उन्होंने यूरिया पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के अनुसार जैविक खाद पर भी सब्सिडी देने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने जल्द ही समस्याओ का समाधान नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालो में दुर्गालाल अहीर, मोहनलाल सरीणा, जगदीश उस्ताद, रामेश्वर अहीर, सत्यनारायण अहीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।