जयपुर के बिड़ला सभागार में गुरुवार को आयोजित NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़  के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सचिन पायलट भी शामिल हुए. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने मंच से कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि देश में NEET का मुद्दा ज्वलंत इश्यू बन चुका है, जिसे राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया था.' पायलट ने आगे कहा, 'इस देश में परीक्षा पास करके नौकरी पाना बहुत कठिन, जटिल, मेहनत वाला काम है. जब एक बच्चा परीक्षा की तैयारी करता है तो उसका परिवार भी उसके साथ मेहनत करता है. चंद नौकरियों के लिए लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं. कितना कंपीटीशन होता है. फिर भी मां-बाप क्या-क्या यातनाएं झेलकर बच्चों को परीक्षा में मदद करते हैं. उसके बाद जब देश में ऐसा कांड होता है तो सरकार के पास इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं होता. वो अंधी-बहरी हो जाती है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'हम सभी को इस बारे में जवाब तलाशना चाहिए कि ये पेपर लीक कैसे होते हैं? इसे करवाने वाले कौन हैं? केवल कागजी कार्रवाई और भाषणों से मदद नहीं मिलेगी, आपको उन लोगों को पकड़ने की जरूरत है जो पर्दे के पीछे बैठे इसमें शामिल हैं. हमें देश के उन लोगों को मजबूर करना पड़ेगा जो सत्ता में रहते हुए इस घिनौने अपराध को बर्दाश्त करते हैं. इस अपराध को बर्दाश्त करने वाले उतने ही जिम्मेदार हैं जितना करने वाला. हमें छात्रों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए, क्योंकि जिस परीक्षा में आप बैठना चाहते हैं, उनकी बोली लगेगी, वो हजारों-लाखों में बिकेंगे, और करोड़ों मेहनत करने वाले बच्चे मातम मनाएंगे, कचहरी के चक्कर काटेंगें. ऐसा अब नहीं होगा.'

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं