कोटा: कनवास कस्बे सहित क्षेत्र में सीजन की पहली झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी व किसानों के चेहरे खिले। श्रावण मास की शुरुआत के सीजन में कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार को दिन भर उमस भरी गर्मी पड़ रही थी,करीब 3 बजे मौसम में बदलाव देखने को मिला और ठंडी हवाएं चलने लगी और आसमान में काली घटाएं छाई। वहीं बिजली कड़कने के साथ ही झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ जो करीब 30 मिनट तक चलता रहा उसके बाद मूसलाधार बारिश करीब 9बजे तक होती रही, इससे कहीं नदी नालों में पानी की आवक हो गई। यह श्रावण माह के सीजन की पहली बारिश है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली, वहीं किसानों की धान की खेती करने में भी लाभ दायक होगी। वहीं कस्बे सहित क्षेत्र में आज गुरुवार को सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला, उसके बाद करीब 8:30 बजे काली घटाएं छाई और झमाझम बारिश हुई जो करीब डेढ़ घंटे तक चलती रही। जिससे कस्बे के मुख्य बाजार में नालियों का पानी सड़क पर आ जाने से दुकानों के आगे कीचड़ मचा रहता है, कहीं जगहों पर हालात ऐसे है की नालों के पर सड़क पर पानी भर जाता है जो बहुत देर बाद धीरे धीरे उतराव लेता है। वहीं झमाझम बारिश के चलते रिमझिम बरसात समाचार लिखने के बाद तक चलती रही।