राजस्थान में राजधानी जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 39.2 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है. इसके बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं