कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन से एक यात्री का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। यात्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 अगस्त तक जेल भेज दिया गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मंदसौर गरोठ निवासी गोविंद भावसर ने जीआरपी को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 22 जुलाई को कोटा से मेमू ट्रेन में सवार होकर घर लौट रहा था। पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान उसका बैग चोरी हो गया, जिसमें कपड़े और तीस हजार रुपए का मोबाइल आदि सामान था। चोरी का मामला कोटा का होने के कारण शामगढ़ जीआरपी ने रिपोर्ट को कोटा भेज दिया। कोटा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद रामगंजमंडी खेराबाद निवासी विशाल मीणा को बैग चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विशाल के घर से चोरी हुआ बैग और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।