इटावा बुधवार को दोपहर में तेज वर्षा होने से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, तो वहीं फसलों के लिए अमृत का काम किया है। इससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है। क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह से अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण सोयाबीन सहित अन्य फसल में किसानों को फसल के खराब होने का डर सता रहा था। लेकिन बुधवार को अच्छी वर्षा होने के बाद फसल में जान आ गई। बुधवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए थे, दोपहर 2 बजे के करीब वर्षा का सिलसिला रिमझिम फुहारों के साथ शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे तेज होता चला गया