इटावा भारतीय जनता पार्टी इटावा शहर मंडल की मंडल वृहद कार्य समिति की बैठक।वीरेंद्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट में मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई है। मंडल कार्य समिति की बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा कोटा देहात ज़िलाध्यक्ष प्रेम गोचर मौजूद रहे । कार्य समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो प्रस्ताव लिए हैं, उन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ की है।ज़िलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत देकर तथा केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार बनाने में अपना विश्वास प्रदान कर हमारे ऊपर एक जिम्मेदारी का भाव डाला है । हम सभी कार्यकर्ताओं के इस सहयोग एवं समर्थन के लिए जहां एक तरफ जनता के कृतज्ञ हैं, वहीं इस बात के लिए प्रतिबद्ध भी है कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार गत 10 वर्षों से अधिक समय से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए जो काम किए जा रहे हैं। हम उन सब विषयों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सरकार बनने के तुरंत बाद चरणबद्ध तरीके से जिस प्रकार संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने की शुरूआत की है। उसको धरातल पर उतारने, आम जन को उसका लाभ दिलाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने की बात कही है। बैठक का संचालन उमाशंकर बैरवा ने किया।कार्यसमिति बैठक को मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी,पूर्व प्रधान विजयशंकर नागर,किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष प्रेम सोनी,अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाउपाध्याय हनीश अंसारी,पंचायत समिति सदस्य भीमराज बैरवा,पूर्व महामंत्री हेमराज़ सोनी,पार्षद गायत्री सोनी,जितेंद्र गौतम ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कीर्ति खुराना,कैलाशी बाई पंकज,रूपकुंवर गुप्ता,रामपति बैरवा,रमादेवी,बाबूलाल बैरवा,कौशल सोनी,रमेश चंद नागर,टीकम गुर्जर, नंदबिहारी पारेता,गौरीशंकर गुर्जर,पवन नंदवाना,जमनाशंकर कुशवाह,राकेश पारेता,जुगल प्रजापति,राधेश्याम तंवर,भैरु लाल गुर्जर,विमल वैष्णव,शंकर सेन,त्रिलोक महावर,अरविंद शर्मा,रमेश मीना,सुरेंद्र जगरोटिया,रामावतार पंकज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।