जवाहर नगर थाना क्षेत्र में इन्द्रविहार पुलिस चौकी के सामने 50 मीटर दूर एक निजी आवास ए-5, इन्द्रविहार से एक क्रेटा कार दिनांक 21 जुलाई को रात लगभग 2 बजे काले रंग की एक आई-20 कार में सवार अज्ञात बदमाशो ने चोरी कर ली। कार मालिक बृजमोहन गुप्ता ने जवाहर नगर थाने में 22 जुलाई को दोपहर में एफआईआर दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए, जिसमे तीन अज्ञात लोग कार में सवार होकर आए और डिजिटल सेंटर लॉक खोलकर गाड़ी को चुरा ले गए। इंद्र विहार पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आवास भी है। कार चोरी की इस घटना से समूचे इन्द्रविहार एवं राजीव नगर में दशहत फैल गई है। नागरिकों ने बताया कि 90 प्रतिशत कारे घर के बाहर ही खड़ी करते हैं। इस घटना से असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। इंद्र विहार विकास समिति ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आवासीय क्षेत्र में पहले चेन स्नेचिंग व मोबाइल चोरी हो रहे थे। अब घरों से कार चोरी होने पर नागरिको में भय व्याप्त है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेकी कर कार चोरी करने वाले गिरोह को शीघ्र पकड़ा जाये। अन्यथा नए कोटा के कोचिंग क्षेत्र में कार चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं